भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शुभ मुहूर्त देखकर अब नए विमान की सवारी करेंगे। इससे सम्बंधित सभी सरकारी अनुमतियाँ प्राप्त हो चुकी है . शिवराज सिंह ने अपने तीसरे कार्यकाल में 100 करोड़ रुपये का जेट प्लेन खरीदने का निर्णय लिया था। इसके बाद कमलनाथ सरकार आने पर इस निर्णय को बदल दिया गया था। तत्कालीन सीएम कमलनाथ का कहना था कि जेट बहुत महंगा है और इसका उपयोग केवल भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में हो सकता है। ऐसे में इसकी जगह एयर किंग 250 प्लेन खरीदने का निर्णय लिया गया, जिसकी कीमत जेट से आधी तो है ही साथ में ये विमान छिंदवाड़ा, बिरवा, दतिया, गुना, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सीधी, सिवनी, शिवपुरी, उमरिया, झाबुआ और उज्जैन हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने में सक्षम होगा।

पुराना विमान 8 करोड़ में बिका
राज्य सरकार ने अपना पुराना विमान एयर किंग-200 गुजरात की एक कंपनी को 8 करोड़ में बेचा है. यह विमान अमेरिकी कंपनी से 2002 में खरीदा गया था. इसके पहले सरकार एक हेलीकाप्टर भी बेच चुकी है। प्रदेश सरकार के पास 2013 में खरीदा हुआ एक हेलीकॉप्टर बचा है. ऐसे में नया विमान आने के बाद सरकारी हवाई बेड़े में एक विमान और एक हेलीकाप्टर हो जाएंगे। किंग्स एयर क्राफ्ट विश्व में सबसे ज्यादा प्रचलित है। यह मीडियम रेंज होने के कारण किसी भी जगह आसानी से उतारे जाने के कारण बिजनेसमैन ग्रुप की पहली पसंद है।

परफॉर्मेंस
अधिकतम स्पीड- 574 किलोमीटर प्रति घंटा
एक बार उड़ान भरने पर 3185 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है।
867 मीटर के रनवे में लैंडिंग कर सकता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 16 या 17 नवम्बर को इससे पहली यात्रा पर तिरुपति पर जा सकते है। विमान को उड़ने से पहले सभी केंद्रीय सरकारी अनुमतियाँ नगर विमानन महानिदेशालय से मिल चुकी है।