नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में विस्तार की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए मध्य प्रदेश के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, तथा एमपी में पिछड़े वर्ग के कोटे से सतना सांसद गणेश सिंह सहित कई नए चेहरों को जगह दी जा सकती है। जिसमे एक छत्तीसगढ़ से भी रायपुर या बिलासपुर सांसद को शामिल किया जा सकता है। कुछ मंत्रियों की छुट्टी करने की तैयारी भी हो चुकी है। यह एक बड़ा फेरबदल होगा जो सुर्खियों में रहेगा। वर्तमान में प्रधानमंत्री सहित 22 कैबिनेट मंत्री हैं। केंद्रीय कैबिनेट में मंत्रियों की यह संख्या अब तक की सबसे कम है। मंत्रिमंडल का विस्तार इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कैबिनेट मंत्रियों के पास जरूरत से ज्यादा अतिरिक्त प्रभार है ।
कई केंद्रीय मंत्रियों के परफॉर्मेंस खराबी और मोदी नीति पर खरे नहीं उतरते के कारण उन पर गाज गिरने की भी संभावना है। अतिरिक्त वाले प्रभार भी किसी अन्य को सौंपे जा सकते है।
केंद्रीय मंत्रियों के नियुक्ति फेरबदल के बाद शिवराज मंत्रिमंडल में भी फेरबदल की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
फोटो – संकेतात्मक।