नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधीन ब्यूरो ऑफ़ आउटरीच, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित पाक्षिक पत्रिका न्यू इंडिया समाचार का 10 वा अंक पाठकों के लिए उपलब्ध हो चुका है। इस बार के अंक में फ्रंट पेज नई दिशाएं , नए निर्माण , नया भारत विशेषांक है। जिसमे अटल इनोवेशन मिशन से सम्बंधित विज्ञान और इनोवेशन की आवश्यक ज्ञानवर्धक जानकारी प्रकाशित की गयी है। मैगज़ीन के संपादक कुलदीप सिंह धतवालिया ने संपादक की कलम से 26 नवम्बर को संविधान दिवस बाबा साहेब आंबेडकर की 125 वी जयंती के रूप में मनाने के प्रधानमंत्री मोदी के फैसले के बारे में उल्लेख किया है। पेज 3 पर पहली बार आपकी बात कॉलम शुरू किया है जिसमे पाठको से मिली प्रतिक्रिया शामिल है। इस बार का अंक अभी तक प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये गए विशेष उल्लेखित कार्यों और भारत के संविधान की प्रमुख विशेषता पर आधारित है।
आपको बता दें यह पहली पत्रिका है जो भारत में 12 से अधिक भाषा में प्रकाशित की जाती है जिसके प्रकाशक ब्यूरो ऑफ़ आउटरीच के महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश है। यह पत्रिका निशुल्क उपलब्ध है। इसे आप दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते है –http://davp.nic.in/nis/nov2/hindi/index.html