ग्वालियर।  प्रेस मीट के दौरान सिंधिया ने कई महत्वपूर्ण ग्वालियर और प्रदेश के विकास को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की । सिंधिया ने कहा अब उम्र के 50 वे पड़ाव पर हूं वक्त का पता नहीं चलता जिंदगी के रफ्तार तेज है वक्त के साथ सभी को चलना है ।

उन्होंने कहा कि

ग्वालियर का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ग्वालियर को मेडीकल हब बनाने के लिये प्रयास किये जायेगे। उन्होंने ग्वालियर में एक निजी होटल में पत्रकारों से मुलाकात व भोज के दौरान अलग-अलग व्यक्तिगत टेबल टू टेबल मुलाकात की। सिंधिया ने कहा कि चंबल से ग्वालियर के लिये पानी लाना, स्वर्ण रेखा नदी पर एलीवेटेड सडक निर्माण उनकी प्राथमिकता होगी।

मिलावटियों और अतिक्रमणकारियों के सवाल के जवाब में कहा कि अब मिलावटखोरों और अतिक्रमणकारी समझ लें कि सरकार में इस प्रकार की गतिविधि नहीं चलेगी। कडी कार्रवाई प्रशासन द्वारा होगी।

पडावली-मितावली के पर्यटन के बारे में पूछे प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि पर्यटन के लिये आवश्यक संसाधन होने चाहिये, सडक से लेकर सुरक्षा , होटल आदि की समुचित व्यवस्थाएं वहीं एयर और रेल कनेक्टिविटी समुचित होना चाहिये । इसके लिये राज्य और केंद्र सरकार प्रयास कर रही है। युवा वर्ग को रोजगार देने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी वार्ता के दौरान कहीं।

इस अवसर पर उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर , मंत्री प्रभुराम चौधरी सहित जनसंपर्क अधिकारी और अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।