भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियों को ना अब डरने की जरूरत है और ना ही सहने की जरूरत है। मैं कहना चाहता हूं कि अब बदमाशों को हम मध्यप्रदेश में ऐसी सजा देंगे, जो जमाना याद रखेगा। उन्हें सिर्फ जेल नहीं भेजा जाएगा। उनका मकान, जमीन और दुकान सब नष्ट कर धूल में मिला दिया जाएगा।

किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। बेटियां हम आपके लिए एक नया दौर और नया जमाना लेकर आएंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ खुलकर सामने आए। पुलिस में शिकायत करें। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। हमारी बेटियां हमारी शान हैं और उन्हें परेशान करने या छेड़छाड़ करने वाले समझ लें कि मामा उन्हें मिटा देगा। इसके साथ ही पंख अभियान की शुरुआत की गई।

PANKH

प्रोटेक्शन यानि संरक्षण

अवेयरनेस यानि जागरूकता

N न्यूट्रीशन यानि पोषण

नालेज यानि ज्ञान

हेल्थ-हाईजीन यानि स्वास्थ्य और स्वच्छता।

महिला एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए ‘महिला हेल्पलाईन 181 (इंटीग्रेटेड)’ एवं ‘चाईल्ड हेल्प लाईन 1098’ प्रारंभ की गई है।