भोपाल में किसानों के समर्थन में शनिवार दोपहर धरना, प्रदर्शन और रैली निकालने के मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कैलाश मिश्रा समेत 3 हजार कार्यकर्ताओं पर दो अलग-अलग FIR टीटी नगर थाने में दर्ज की गई हैं। सभी पर बलवा और शासकीय कार्य में बाधा समेत छह धाराएं लगाई गई हैं। पहली FIR महिला सिपाही की तरफ से है, जबकि दूसरी FIR में पुरुष सिपाही फरियादी बना है।
पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कैलाश मिश्रा समेत 106 लोगों को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल गांधी नगर भेज दिया था। हालांकि देर शाम सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। उनके खिलाफ 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
भोपाल में यह रैली जवाहर चौक से शुरू होकर राजभवन तक जानी थी। यहां राजभवन का घेराव किया जाना था। पुलिस ने इसे देखते हुए रोशनपुरा से राजभवन की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए थे।