रायपुर।   मई और जून बेहद गर्म हो सकते है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार दशक की शुरुआत का यह सबसे गर्म साल होने वाला है । मिल रहे ट्रेंड के अनुसार मई का दूसरा और जून का पहल पखवाड़ा तपिश बढ़ाएगा । जिसका कारण एक्सट्रीम वैदर कंडीशन यानी अत्यंत प्रतिकूल मौसम रहेगा।

ज्योतिष आंकलन के अनुसार भी नौतपा खूब तपेगा। 

नई तप के दौरान 25 मई से 2 जून तक इस बार 6 साल बाद तीन ग्रह योग राहू शनि और केतु एक साथ रहेंगे। इस दौरान सूरज की तीखी और सीधी किरणे रहेंगी। जो तपिश बढ़ाएंगी।

रायपुर का ट्रेंड भी ज्यादा तपिश वाला। 

2016 मे 2020 देखे तो गर्मी में औसतन 0.51 से लेकर 0.71 डिग्री तक की वृद्धि देखी गई है।

लॉक डाउन के कारण पिछले वर्ष लोग घरों में कैद रहे जिस कारण गाड़ियों रेल और बस के आवागमन बंद होने से प्रदुषण स्तर में सुधार आया साथ ही घरों में रहने से लोग दोपहर में सड़कों पर काम निकले।

परन्तु इस बार फिर से प्रदुषण और आवागमन के साधन सामान्य होने से तपिश में बढ़ोतरी संभव है।