विद्युत मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम पावरग्रिड द्वारा लगातार देश भर में अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों को कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पावरग्रिड के सभी संस्थानों में टीकाकरण कैंप का आयोजन किए जा रहे हैं। इस टीकाकरण अभियान का आयोजन राष्ट्रीय मिशन के तौर पर किया जा रहा है। पटना के रीजनल मुख्यालय में 19 और 20 मई 2021 को दो दिवसीय टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में पटना रीजनल मुख्यालय के कर्मचारियों के साथ-साथ पटना सब-स्टेशन और बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड के कर्मचारियों को भी टीका लगाया गया। इस कैंप का आयोजन पटना जिला टीकाकरण विभाग की देखरेख में किया गया। पावरग्रिड के पूर्वी रीजन – I द्वारा आयोजित इस सबसे बड़े दो-दिवसीय कैंप के दौरान 350 से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ जिसमें कर्मचारी, उन पर आश्रित परिवार के लोग और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स शामिल थे। टीकाकरण कैंप का आयोजन आरा, बिहारशरीफ, सहरसा और मुज्ज़फरपुर सब-स्टेशनों के कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स और सुरक्षा कर्मियों के लिए भी किया गया।