गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/ जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा आज राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई है। बैठक मे उनके द्वारा राजस्व विभाग अंतर्गत विभिन्न लंबित प्रकरणो की जानकारी ली गई साथ ही लंबित प्रकरणो का जल्द से जल्द निराकरण किये जाने के निर्देश दिए । बैठक मे कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों से भू अर्जन के लंबित प्रकरणो की जानकारी ली और विभिन्न ग्राम पंचायतो मे कैंप लगवाकर मुआवजा वितरण कराए जाने कहा। उन्होंने भू अर्जन के लंबित प्रकरणो का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भू अर्जन के प्रकरणों को संबंधित कोर्ट में भी जल्द से जल्द निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने आगामी समय में गिरदावरी के कार्यों को पूरी गंभीरता से किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने आधार प्रविष्टि, किसान किताब प्रविष्टि, जेंडर प्रविष्टि इत्यादि की जानकारी ली तथा प्रत्येक सप्ताह प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में नामांतरण,बटवारा, खाता विभाजन, डायवर्सन, अभिलेख सुधार, अतिक्रमण, राजीव गांधी किसान न्याय योजना में पंजीयन सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.सी. एक्का सहित समस्त राजस्व अमला उपस्थित था।