नई दिल्ली। टैक्स चोरी के आरोपों का सामना कर रहे देश के बड़ी मीडिया संस्थान दैनिक भास्कर को लेकर आयकर विभाग ने बड़ा दावा किया है। मिली जानकारी के मुताबिक दैनिक भास्कर के अलग-अलग कार्यालयों में छापे के एक दिन बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटीडी) ने एक बयान जारी कर कहा है कि मीडिया संस्थान ने 700 करोड़ रुपए के कर (टैक्स) की चोरी की है। बता दें कि 22 जुलाई को टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग ने दैनिक भास्कर और भारत समाचार के प्रमोटर्स के घर और दफ्तरों पर एक साथ छापा मारा था।आईटी विभाग ने एक बयान में कहा कि उसने 3 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी जब्त की है। साथ ही 200 करोड़ रुपए के बेहिसाब लेनदेन का पता लगाया।
Tax Evasion On Rs 700 Crore Found In Dainik Bhaskar Raids: Tax Department https://t.co/nEmZvhNprX pic.twitter.com/tqPiyB6wiB
— NDTV News feed (@ndtvfeed) July 24, 2021