भोपाल –  मध्यप्रदेश के ग्वालियर,चम्बल ,बुन्देलखंड एवं बघेलखंड के कईं जिले ,भारी वर्षा के कारण भीषण बाढ़ की चपेट में है। शिवपुरी एवं श्योपुर जिले की स्थिति अत्यन्त चिन्ताजनक बनी हुई है , साथ ही मुरैना , भिंड , दतिया , गुना ज़िले की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है . सीएम हालत पर नजर बनाएं हुए है.  गृह मंत्री दौरे पर हैं .

इन क्षेत्रों  में भारी वर्षा के कारण सैकड़ों गॉंवों का सड़क सम्पर्क टूट गया हैं एवं पुल-पुलिया ,सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं व कई स्थानो पर तो पुल- पुलिया तक बह गये हैं।एनडीआरएफ़ ,एसडीआरएफ़ , सेना के जवान , बीएसएफ़ , हाम गार्ड , पुलिस , स्थानीय प्रशासन , स्थानीय नागरिकों के साथ राहत व बचाव कार्यों में सतत लगी हुई है। बाढ़ में घिरे प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने व जनहानि रोकने के लिये युद्ध स्तर पर प्रयास  क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य व्यापक पैमाने पर चलाया जाकर ,हजारों प्रभावित नागरिकों को सुरक्षित केम्पों में तत्काल पहुचाने के सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है ,संभावित बीमारियों को देखते हुए चिकित्सकीय दल के साथ आवश्यक दवा सामग्री भी प्रभावित क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जा रही है.