भोपाल: एनएचडीसी लिमिटेड में हिंदी पखवाड़े का आयोजन कोविड-19 रोकथाम संबंधी नियमों का अनुपालन करते हुए सुनियोजित ढंग से किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ यथा हिंदी अनुवाद व शब्दावली, हिंदी अंत्याक्षरी, हिंदी आशुकथा लेखन, हिंदी प्रश्नमंच और हिंदी वर्ग पहेली इत्यादि आयोजित की गईं। दिनांक 14.09.2021 को हिंदी दिवस के साथ साथ हिंदी पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास) श्री विपिन कुमार गुप्ता तथा मुख्य महाप्रबंधक(मा.संसा.) श्री अशोक कुमार के कर कमलों से हिंदी प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्य महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास) ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी संप्रेषण के लिए बहुत ही अच्छी भाषा है। इसमें प्रांतीय भाषाओं के बहुत सारे शब्दों का न केवल समावेश है वरन हिंदी के माध्यम से बोलने पर संतुष्टि का अहसास होता है। मेरा सभी कार्मिकों से आग्रह है कि वे कार्यालयीन टिप्पणी हिंदी में ही लिखें।
हमें दृढ़ निश्चय के साथ कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा का प्रयोग करना है। हमने राजभाषा वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 97 प्रतिशत तक कार्यान्वयन किया है और अब हमें इसे बनाए रखने के साथ साथ सतत आगे बढ़ने के कारगर प्रयास करने हैं। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और प्रतिभागियों को आगे आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में सहभागिता हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम सादगी के साथ संपन्न हुआ। हिंदी पखवाड़े का समन्वयन उपमहाप्रबंधक(मा.संसा.) श्री आलोक कुमार तथा कार्यक्रम का संचालन उपप्रबंधक (राजभाषा) श्री लालमणि शुक्ल द्वारा किया गया।