भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अतिवृष्टि के दौरान कोटरा की दो बालिकाओं को रेस्क्यू करने के बाद अब उनके कन्यादान का भी प्रण लिया है। रविवार को ग्राम कोटरा में डॉ. मिश्रा ने कहा कि ईश्वर के आदेश और कृपा से ही बाढ़ के दौरान लोगों के जीवन को कष्ट से उबारने में समर्थ बन सका। उन्होंने बाढ़ में रेस्क्यू की गई दोनों बालिकाओं भावना और मुस्कान के पिता को आश्वस्त किया कि वे दोनों बालिकाओं की जिम्मेदारियों का‍ निर्वहन करेंगे और उनका कन्यादान भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि गत दिनों ग्राम कोटरा में आई भीषण बाढ़ में फॅसे वंशकार परिवार को बचाने के लिए प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जान खतरे में डाल दी थी। बोट खराब होने के बाद इस परिवार के साथ डॉ मिश्रा हेलीकाप्टर के सहारे रेस्क्यू करना पड़ा था।