वॉशिंगटन.  अमेरिकी सैनिकों की यूर्निफॉर्म में जल्द ही बॉडी आर्मर सेंसर लगने वाला है। ये आर्मर सैनिकों को धमाके की जानकारी देगा और ब्रेन डैमेज होने से बचाएगा। प्रत्येक सैनिक के आर्मर में तीन गेज होंगे। यह हेलमेट, चेस्ट और शोल्डर में सेट किए जाएंगे। किसी भी धमाके बाद सैनिक के लिए मेडिकल जरूरत का संकेत भी देंगे। इनमें धमाकों के विस्फोटक प्रेशर को पाउंड पर स्क्वायर इंच (पीएसआई) के हिसाब से मांपने की क्षमता है। ये उसकी फ्रीक्विवेंसी के हिसाब से लाइटिंग इंडिकेशन देंगे। मसलन, यदि धमाके का प्रेशर एक से चार पीएसआई के बीच है, तब हरी लाइट जलेगी। चार से 16 के बीच प्रेशर हुआ तो पीला लाइट जलेगी। इससे अधिक प्रेशर होने पर आर्मर की लाइट लाल संकेत देगी