भोपाल। स्वच्छता सर्वे 2019 से पहले शहर में बुधवार को पहला अंडर ग्राउंड डस्टबिन इंस्टॉल कर दिया गया। एमपी नगर स्थित विशाल मेगामार्ट के सामने इसे स्थापित किया गया है। इसमें जल्द कचरा डाला जा सकेगा। बाकी 40 स्थानों पर भी गड्ढे खोदे जा चुके हैं, अब यहां भी प्लेटफार्म तैयार कर डस्टबिन स्थापित किया जाना है।
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (बीसीएससीडीसीए) शहर भर में 150 अंडर ग्राउंड स्मार्ट डस्टबिन लगा रहा है। इसकी खासियत यह है कि कचरा जमीन के अंदर बने चैंबर में एकत्र होगा। साथ ही ऊपर से कवर रहेगा, जिससे गंदगी नहीं होगी। कचरा डालने के लिए चैंबर के ऊपर लगे ढक्कन को खोलना होगा।
एक चैंबर में दो डस्टबिन लगाए गए हैं। एक में गीला और दूसरे में सूखा कचरा एकत्र होगा। इसमें दो टन तक कचरा एकत्र करने की क्षमता है। सेंसर युक्त डस्टबिन स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए कमांड एंड कंट्रोल से जुड़ा होगा, जिसके भरते ही वाहन पहुंचेगा और इसे खाली करेगा। इस पूरे प्रोजेक्ट में 13 करोड़ रुपए खर्च होंगे। स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।