ओवरऑल सातवें विकेट के लिए भारत की यह छठी बड़ी साझेदारी है
सातवें विकेट के लिए भारत की बड़ी साझेदारी
1. रोहित शर्मा- आर. अश्विन, 280 रन, विरुद्ध वेस्टइंडीज, कोलकाता, 2013
2. वीवीएस लक्ष्मण- एमएस धोनी, 259* विरुद्ध साउथ अफ्रीका, कोलकाता, 2010
3. रवि शास्त्री-सैयद किरमानी, 235 रन, विरुद्ध इंग्लैंड, मुंबई, 1984
4. वीवीएस लक्ष्मण- एमएस धोनी, 224 रन, विरुद्ध वेस्टइंडीज, कोलकाता, 2011
5. वीवीएस लक्ष्मण-अजय रात्रा, 217 रन, विरुद्ध वेस्टइंडीज, सेंट जोंस, 2002
6. ऋषभ पंत-रवींद्र जडेजा 204 रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2019
7. चेतेश्वर पुजारा-ऋद्धिमान साहा 199 रन, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2017
* टॉप-7 साझेदारियों की खास बात यह है कि इनमें से 6 पार्टनरशिप में विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल है.