ऋषभ की इस पारी के पीछे सबसे खास बात यह रही कि आज उनकी मां का जन्मदिन है. सिडनी टेस्ट में शतक जड़कर ऋषभ पंत ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी और अपनी मां को उनके जन्मदिन पर शानदार तोहफा दिया.
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतकीय पारी खेली. ऋषभ ने 189 गेंदों में 159 रन बनाए जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल था. ऋषभ की इस पारी के पीछे सबसे खास बात यह रही कि आज उनकी मां का जन्मदिन है. सिडनी टेस्ट में शतक जड़कर ऋषभ पंत ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी और अपनी मां को उनके जन्मदिन पर शानदार तोहफा दिया. महज 9वां टेस्ट खेल रहे 20 साल के ऋषभ पंत ने वो कर दिखाया, जो भारत का कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया था, महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं.
पंत ने 137 गेंदों में अपने करियर का न सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक जमाया, बल्कि विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर इतिहास रच दिया. भारत 1947 से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है. इन 72 साल में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक जमाने वाले वह पहले विकेटकीपर बन गए हैं. यह कारनामा धोनी भी नहीं कर पाए हैं. ऋषभ पंत ने मार्नस लाबुशेन की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. इतना ही नहीं है SENA (South Africa, England, Newzealand, Australia) देशों की धरती पर पंत का टेस्ट में यह दूसरा शतक है.