ग्वालियर । सीनियर इंजिनियर रमन शर्मा अपने नए नवाचार के लिए शहर में युवाओं के बीच प्रसिद्ध है ।
COVID 19 में भीड़ भाड़ से बचने और घरों में लॉक डाउन की वजह से बच्चो को नई नई गतिविधियों से परिचय कराने के उद्देश्य से रमन शर्मा ने इस बार रक्षाबंधन पर बच्चो को घर पर ही होम मेड राखियां बनाने के लिए प्रेरित किया ।
उन्होंने बातचीत में बताया कि मोदी के आह्वान और चाइना से बनी वस्तु के बहिष्कार को लेकर वोकल फॉर लोकल की अवधारणा को मजबूती देने के लिए होम मेड राखियां बनाने की विधि बच्चो को बताई ।