ग्वालियर से मनीष नायक की रिपोर्ट।
भाजपा के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को बिना जुते चप्पल के आनंद नगर बहोड़ापुर में भ्रमण किया । शहर में हुई सुबह भारी बारिश से जलभराव को स्थिति से नगर निगम की सारी पोल खुल गई । आनंद नगर के सेक्टर ए में बनी सड़कों के कई बार खुदने से कॉलोनियों में छोटा स्विमिंग पूल या फिर तालाब बनने जैसे हालात हो गए।
अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर अधिकारियों कि क्लास ली।
मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा 15 साल के कांग्रेस राज में कोई भी काम नहीं हुआ मैंने संकल्प लिया है जब तक जनता के हित में काम नहीं होगा में ऐसे ही नंगे पाव चलूंगा।
मंत्री ने आनंद नगर सेक्टर में जलभराव और खुदी हुई सड़क का जायजा लिया साथ ही रहवासियों से उनकी समस्या जल्दी से समाधान करने का आश्वासन दिया।
सुनो खबर से बातचीत में मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि बड़ा अफसोस है कि मेरे क्षेत्र में सड़क पानी जैसी समस्या का कांग्रेस सरकार में कोई हल नहीं निकला अब में इसके लिए प्रयासरत हूं। इसके लिए अधिकारियों के अमले को बुलाकर साफ निर्देश दिए है ।
मंत्री का विधानसभा क्षेत्र में विकास पर जोर ।
सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह हाल ही भाजपा का दामन थाम चुके है । उपचुनाव में जनता का विश्वास जीतना आवश्यक है। इसके लिए पहले भी सफाई अभियान चलाकर प्रियंका गांधी की प्रशंसा पा चुके है। अब नंगे पाव चलकर भाजपा आलाकमान को कितना खुश कर पाते है ये देखना बाकी है।
जनता अभी इनके क्षेत्र में सड़क की दुर्दशा और बिजली कटौती से प्रतिदिन परेशान हो रही है।