भारत के तीन दिन के दौरे पर आईं नॉर्वे की प्रधानमंत्री इरना सोलबर्ग ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान मिलकर कश्मीर मुद्दे का समाधान कर सकते हैं। इरना सोलबर्ग ने नार्वे के दूतावास में एक नए हरित परिसर का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत-पाक को किसी बाहर वाले की मदद की जरूरत नहीं है। दोनों देशों में पर्याप्त क्षमता है।
सोलबर्ग ने कहा कि दोनों देश बिना बाहर से मदद लिए तनाव को कम कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत को लेकर कोई पहल होती है तो यकीनन उसमें कई देश मध्यस्थता कर सकते हैं। सोलबर्ग ने कहा कि लेकिन भारत और पाकिस्तान में यह क्षमता है कि वह अपने मसले को सुलझा सकते हैं। उन्हें किसी बाहर वाले की मदद की जरूरत नहीं है।
जब सोलबर्ग से यह पूछा गया कि कश्मीर घाटी में सैन्य समाधान संभव है तो उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से यह नहीं मानती कि सैन्य तरीके से समस्याओं का हल हो सकता है। मैं शातिपूर्ण समाधान में विश्वास रखती हूं।
आपको बता दें कि सोलबर्ग तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार सुबह भारत आई हैं। वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकत करेंगी। सोलबर्ग ने स्वच्छ भारत मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि सतत विकास की चुनौतियों से निपटने के लिए इस अभियान की जरूरत थी।