ग्वालियर। उपचुनाव की सरगर्मी में जहां एक ओर प्रशासन शांति, सुरक्षा और वीआईपी अरेंजमेंट में लगा हुआ है वहीं ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र का एक क्षेत्र ऐसा भी है जहां नगर निगम अधिकारी मन माने तरीके से पूर्व विधायक जयभान सिंह पवैया के प्रयासों से बनाया गया हाॅकर ज़ोन को बर्बाद करने पर उतारू है।
आपको बता दें शिंदे की छावनी लक्ष्मण तलैया पर पहाड़ी की तरफ छोटी लाइन के बगल में शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के साथ सब्जी – हाथ ठेले आदि के लिए व्यवस्थित हॉकर ज़ोन बनाया गया था परन्तु मेन रोड से हटकर होने के कारण चालू नहीं हो सका । साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी ठीक नहीं हो सकी ।
इस के विपरीत हॉकर ज़ोन बनाकर लाखों रुपए को बर्बाद कर नगर निगम के अधिकारी के कचरा वाहन शहर का कचरा डाल रहे है। जिससे वहां खंती जैसा माहौल बन गया है।
उपचुनाव में भी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यहां कोई खास प्रयास भी नहीं किया। अधिकारियों की उदासीनता से पूरा इलाका खासा परेशान है।
ऐसे कारणों से ग्वालियर स्वच्छता सर्वेक्षण में कभी भी नंबर 1 नहीं बन सकता है।
भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह स्वच्छता के लिए दिन रात काम करते रहे परन्तु सफलत अभी तक नहीं मिली।