भारत यात्रा पर आए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का विषय एक प्रमुख मुद्दा रहेगा.
भारत दौरे पर पहली बार आए प्रिंस एमबीएस का पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर गले लगाकर स्वागत किया. एमबीएस की इस यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब अपने रक्षा संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में जरूरी कदम उठा सकते हैं. इसके अलावा सऊदी अरब भारत में बड़े निवेश का ऐलान भी कर सकता है. सूत्रों का कहना है कि सलमान की यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब 5 एमओयू पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि रत्नागिरी रिफाइनरी परियोजना में सऊदी अरामको और अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) के जरिए 44 अरब डॉलर के निवेश पर बातचीत भी सलमान की भारत यात्रा के दौरान होगी