भोपाल: लगातार ट्रैफिक पुलिस विरुद्ध मिल रही शिकायतों और आमजन की सुगमता के लिए एक आदेश निकाला गया है.

कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक, भोपाल शहर रेंज, भोपाल (सी-ब्लाक पुराना सचिवालय जिला भोपाल-462001) परिपत्र

संज्ञान में आया यातायात व्यवस्था / बेकिंग में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनों को रोककर उनके पेपर आंदि देखे जाने के कारण चेकिंग स्थल पर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे कि आम जन को परेशानी होती है। यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को वाहन चालकों के पेपर आदि चेक करने की आवश्यकता नहीं है। यातायात व्यवस्था में लगे। अधिकारियों/कर्मचारियों का दायित्व है कि नियमानुसार वाहन संचालित होता रहे तथा वाहन चालाकों द्वारा यातायात के नियम का पालन नहीं करने पर उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाये।

यातायात व्यवस्था / चेकिंग में लगे अधिकारी/कर्मचारी व्हीडीपी पोर्टल के माध्यम से यह चेक करें कि वाहन चोरी अथवा अपराध में लिप्त लिप्त तो नहीं है, यदि दोनों में से किसी में भी लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करें।

समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि आदेश का पालन नहीं करने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।

पुलिस उप महानिरीक्षक, भोपाल शहर रेंज,

भोपाल।

दिनॉक- 9/8/21

कमांक-उमनि/भोरें/ AC/i/m-1472021, प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु

  1. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/उत्तर दक्षिण भोपाल की ओर आवश्यक कार्यवाही 2. अति पुलिस अधीक्षक, यातायात 1 /2/3/4 भोपाल की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु ।

हेतु ।

  1. समस्त नगर पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, भोपाल की ओर पालनार्थ । 4. रक्षित निरीक्षक, रक्षित केन्द्र, भोपाल की ओर वास्ते ओ.बी. हेतु।
  2. समस्त थाना प्रभारी, भोपाल की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु ।

पुलिस उप महानिरीक्षक, भोपाल शहर रेंज, भोपाल।