भोपाल:- 30वीं राष्ट्रीय सीनियर वुशू चैम्पियनशिप का आज मध्य प्रदेश के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश पुलिस एकेडमी, भौरी , भोपाल के प्रांगण में एक रंगारंग कार्यक्रम में शुभारंभ किया। इस अवसर पर वुशू नेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष श्री भूपिंदर बाजवा, वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के त्रिपाठी, फेडरेशन के सी ई ओ सुहेल अहमद और एम पी एसोसिएशन की सचिव सारिका गुप्ता भी उपस्थित थे इस प्रतियोगिता में लगभग 12 सौ खिलाड़ी और खेल अधिकारी भाग ले रहे हैं। मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में यह विशालतम जनसमूह में से एक है। इस प्रतियोगिता में कुल 44 इकाइयों से टीमें आयी हैं जिनमें भारत के सभी राज्य और केंद्र शासित क्षेत्रों के अतिरिक्त आर्मी, एअर फ़ोर्स, बीएसएफ़, आईटीबीपी, एसएसबी तथा पुलिस की टीमें सम्मिलित है। यह भी उल्लेखनीय है कि इसमें लगभग 400 महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं।इस प्रतियोगिता में 4 अर्जुन अवार्डी, 20 अंतर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं अनेक एकलव्य और विक्रम अवार्डी भाग ले रहे हैं।