साउथ कोरिया की टेक्‍नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन की S10 सीरीज को लॉन्‍च कर दिया है। बुधवार रात सैनफ्रांसिस्‍को में हुए लॉन्‍चिंग ईवेंट में सैमसंग ने तीन नए मॉडल
Samsung Galaxy S10, Samsung Galaxy S10+ और Samsung Galaxy S10e  से पर्दा उठाया। तीनों ही स्मार्टफोन के कई धांसू स्‍पेसिफिकेशंस से लैस हैं। इसका दमदार प्रोसेसर, एचडीआर10+ सर्टिफिकेशन के साथ डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले, फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर इसे कई मायनों में एक खास स्‍मार्टफोन बनाती है। कंपनी ने इवेंट मे Samsung Galaxy S10 5G वेरिएंट को भी पेश किया है। यह 6.7 इंच डिस्प्ले, 3D डेप्थ कैमरा और 4,500 एमएएच की बैटरी से लैस है। फिलहाल, कंपनी ने इन हैंडसेट को भारतीय मार्केट में लाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *